Sunday, March 29, 2020

tally erp9 ke notes with gst in hindi


 हैलो दोस्तों tally erp 9 notes में आपका स्वागत है। आज हम आपको बताने जा रहे है कि Tally erp-9 क्या है ..? अगर आप भी Tally सीखना चाहते है तो आप बिल्कुल सही post  पढ़ रहे है। क्योंकि आज आपको हम Tally के बारे मे हिन्दी मे बतायेगे।  accounting कैसे सिखे  यह भी आज आप इस post  के माध्यम से जानेंगे। और हम आपको यह बिल्कुल easy language  में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी post पसन्द आ रही होगी।


वर्तमान मे हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। हर work के लिए computer  को use  में लिया जाता है, चाहे bank  का work  हो या सरकारी कार्यालय हर जगह computer  का use  होने लगा है। और companies  में accounts से जुड़े कार्यों में अलग-अलग प्रकार के software  का use  किया जाता है।

Accounting  के लिए tally  का सबसे ज्यादा use किया जाता है। यह सबसे ज्यादा use  किया जाने वाला software  है। जो लोग अपना business  करते है उनके लिए tally का important  ज्यादा होता है। वह अपना व्यक्तिगत खाता बनाये रखने के लिए tally  का use करते है। टैली के और भी work  और uses है जो आप आगे जानेंगे।
तो आइये जानते है Tally Course Kya Hai ? अगर आप भी Tally Course सीखना चाहते तो यह पोस्ट  tally ke notes शुरु  से अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इसकी पूरी जानकारी प्राप्त होगी। और आप यह course  सिख पाएँगे।

Tally erp-9 क्या है ..?

Tally erp9 एक multinational accounting softwar है । जो computer system मे accounting से संबंधित work के लिये use किया जाता है। 
   tally  एक accounting  का course  होता है। business  में records  को तैयार रखना, company  अपने business data को एक सुरक्षित software  में उन सभी कामों के विवरण को मेंटेन  रखती है इस work को tally कहा जाता है।
Tally
अपने trade  या किसी company  के transaction  को लिखकर रखना accounting  कहलाता है। tally को accounting  से ही जोड़ा जाता है। पहले के समय में इसे बहियों में हाथ से लिखा जाता था। समय के साथ ही तकनीकी के कारण अब computer का use किया जाता है।
पहले के समय में पैसों के transaction  को किताबों में मेन्टेन करके रखते थे। और इसमें काफी time लग जाता था। यह सभी Account को किताबों में लिखकर मेन्टेन किया जाता था।
लेकिन अब tally software  की help  से हम अपने account  से  related जो भी data  है उसे computer  पर मेन्टेन कर सकते है। और यह सब tally  Course मे सिखाया जाता है।

Tally का आविष्कार किसने किया ?

Tally का आविष्कार  श्याम सुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने 1986 में किया था। श्याम सुंदर गोयनका पहले एक कंपनी चलाते थे। जिसमें वह दूसरे प्लांट्स और टेक्सटाइल मिल्स को मशीन पार्ट्स और कच्चा माल सप्लाई करते थे।

बिज़नेस को मैनेज करने के लिए उनके पास कोई सॉफ्टवेयर नहीं था। जिससे वह अपना हिसाब-किताब कर सके। उसके बाद उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर टैली का आविष्कार किया।


tally कि process..... 
 अब हम tally कि process को जानेगे कि tally मे accounting केसे कि जाती है। एवं उसमे account केसे बनाये जाते है........
1. सबसे पहले हम हमारे computer system मे tally erp9 को open करेंगे । tally मे function key का usehttps://tallyerp9hindinotes.blogspot.com/2020/04/tally-erp9-mai-function-key-ka-use.html?m=1
2. इसके बाद हम company create करेंगे । इसके लिये हम alt+f 3 को प्रेस करेगे जिसमे हम create company को select करेगेTally Mai company create Karna..
3. इसमे सम्बन्धित details को fullfill करेंगे जिससे company create हो जाएगी।
4. इसके बाद हम gst details को fullfill करेगे इसके लिये F11 को  प्रेस करेगे जिसमे statutory  and taxation को select करेगे।https://tallyerp9hindinotes.blogspot.com/2020/04/tally-mai-gst-ki-entries-kese-kare.html?m=1

5. इसके बाद हम ledger create करेगे इसके लिये system मे accounts info को प्रेस करेंगे।tally erp9 Mai ledger create karna..
6. इसके बाद हम inventory info मे  stock items के ledger create करेंगे।https://tallyerp9hindinotes.blogspot.com/2020/04/inventory-ledger-in-tally.html?m=1
7. इसके बाद हम accounting voucher को select करके voucher create करेंगे।Tally erp9 Mai vouchers Dalna....
8 . create किये गए  accounts को देखना।
9.profit  and loss account एवं balance sheet को देखना। Tally erp 9 Mai account check Karna...


ये सब process कम्पलीट होने के बाद हमारी accounting पूरी हो जाती है ये एकाउंटिंग per day की जाती है





Tally Kaise Sikheअगर आप टैली सिख जाते है तो इससे आप बहुत सारे वर्क कर सकते है। या कहीं पर जॉब भी कर सकते है। आप 2 तरह से टैली सिख सकते है।
  • किसी इंस्टिट्यूट के माध्यम से
  • इंटरनेट के माध्यम से
यदि आप इंटरनेट से टैली सीखते है तो आपको टैली का सर्टिफ़िकेट नहीं मिलेगा। जिससे आपको किसी कंपनी में या बैंक में जॉब नहीं मिलेगी। टैली सीखने के साथ ही आपके पास उसका सर्टिफ़िकेट भी होना चाहिए। तभी आप कहीं पर जॉब कर सकते है।

एकाउंटिंग की बेसिक जानकारी के बिना आप एकाउंटिंग नहीं कर सकते। सॉफ्टवेयर पर काम करने के लिए आपको पहले एकाउंटिंग की बेसिक को समझना होगा।



Tally Software Download Kare
Tally.Erp 9 सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे। यह सबसे तेज बिज़नेस एकाउंटिंग इन्वेंट्री मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है। यह पूरी तरह से इंटिग्रेटेड होता है। और फ़ास्ट इंस्टाल होता है। तथा सीखने और उपयोग करने में भी आसान है।
यह बिज़नेस के सभी ऑपरेशन जैसे – Inventory, Purchasing, Finance, Sales Manufacturing के लिए बनाया गया है। Tally.Erp 9 के नए वर्ज़न में रिमोट एक्सेस से कहीं भी काम कर सकते है।




Tally Kitne Din Ka Course Hai
यह कोर्स 3 महीने का होता है। पहले महीने में आपको इसका बेसिक सिखाया जाएगा। और दूसरे और तीसरे महीने में टैली के एडवांस फ़ीचर सीखाये जाते है। आप इसका 1 साल का डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते है।

Tally Course Karne Ke Fayde

यदि आप टैली का कोर्स कर लेते है तो आपको इसके बहुत से फायदे मिलते है। जानते है इन फ़ायदों को:
  • टैली कोर्स करने से आप कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग की जानकारी प्राप्त कर लेते है।
  • यह कोर्स पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में जॉब कर सकते है। अधिकतर कंपनियां अपने यहाँ एकाउंटेंट को हायर करती है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कहीं पर नौकरी करके अच्छा वेतन भी प्राप्त कर सकते है।
  • अगर आप बिज़नेस करते है और आपने टैली कोर्स किया है तो आप बिज़नेस की फ़ाइनेंशियल पोजीशन को अच्छे से समझ सकते है।

आप ने इस post से सीखा ..... 

आज की post  के माध्यम से आपने जाना Accounting क्या है ? और साथ ही आपने यह भी जाना की Tally कैसे सीखे  आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Tally Course की जानकारी  प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Tally की खोज किसने की  यह भी आज की पोस्ट के माध्यम से आप जान गये होंगे। और आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Tally क्या है ? ज़रुर शेयर करे। जिससे और भी ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट tally erp 9 ke notes in hindi  में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।