जीएसटी क्या है? आसान भाषा में मझें | GST in Hindi


GST यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स। ये टैक्स तब लगता है जब हम किसी प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदते हैं। इस तरह से जीएसटी हमारे ऊपर लगने वाला Indirect Tax है। साल 2017 में इस टैक्स को लागू किया गया। उसके पहले सेल्स टैक्स, एक्साइज टैक्स, सर्विस टैक्स जैसे कई तरह के टैक्स लिए जाते थे। अब जीएसटी में तमाम तरह के टैक्स को शामिल कर दिया गया है।  इस आर्टिकल में हम GST के बारे में Hindi में बताएंगे। (गूगल सर्च में ‘गस्त इन हिन्दी’ भी दिख सकता है लेकिन है ये जीएसटी ही। )
Tax System का हिस्सा होने के कारण व्यापारी इससे जुड़ तो रहे हैं, पर इसका Funda अब भी उनके लिए बहुत आसान नहीं है। Tax के माहिर Accountants की बात जाने दीजिए, सामान्य कारोबारी और Common Man के लिए यह अब भी टेढ़ी खीर ही है।  लोगों की इसी Problem को ध्यान में रखते हुए हम ये Article लेकर आए हैं। पूरा लेख एक नजर में

जीएसटी क्या है| What is GST?

जीएसटी का Full Form है Goods And Services Tax । हिन्दी में हम इसे वस्तु एवं सेवा कर कहा जाता है। इसके नाम से साफ होता है कि इस टैक्स को माल और सर्विस पर लगाया जाता है।  यह देश भर में वस्तुओं और सेवाओें की बिक्री पर लगने वाले GST की एक बड़ी खासियत यह है कि किसी भी एक समान पर इसका Rate पूरे देश में एक जैसा होगा। यानी देश के किसी भी कोने में मौजूद Consumer को उस वस्तु पर एक बराबर Tax चुकाना पड़ेगा।

जीएसटी के प्रकार

GST कितने प्रकार की होती है? GST में तिन प्रकार के TAX को लागु किया गया है. पहला CGST, दूसरा SGST और तीसरा IGST.
CGST है Central Goods and Services tax जिसको केद्र सरकर वसूलेगी. इसके बाद आता है SGST State Goods and Services tax इसे फायदा होगा राज्य सरकार को. अब तीसरा है IGST Itegrated Goods and Services ये दो राज्यों के बिच में होने वाले लेन देन पे जो tax लगेगा वो वो बराबर में दोनों को मिलेगा.
राज्य के भीतर लेन देंन पे लगेगा ये दोनों CGST और SGST. अगर लेनदेन एक राज्य से दुसरे राज्य में है तो उसपे लगेगा IGST अब जानिए कितान प्रतिसत GST किन किन सामग्री पे लगेगा TAX और आगे आप जानोगे क्या होगा महंगा और क्या होगा सस्ता.

GST का short-term impact क्या है?

GST के आने से short term के लिए inflation में बढ़ोतरी होगी. GST rate start होता है 5% और 18% taxation services जैसे की restaurants, movies इत्यादि और जुडी हुई होती है price के बढ़ोतरी के साथ.
वहीँ शराब के ऊपर GST लागु न होने के कारण, कई जानकारों का मानना है की कुछ capitalist अपने काले धन को सफ़ेद करना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्यूंकि GST में ज्यादा tax देना पड़ता है.

किन किन सामग्री पे कितना फीसदी % लगेगा GST

वस्तुओं के हसाब से TAX प्रतिसत निर्धारित किया जाता है. कुछ वस्तुओं पे GST नहीं लगेगा और कुछ पर लगेगा. चलिए जानते हैं किस पे कितना लगा GST.

1. किन वस्तुओं पे कोई GST नहीं लगेगा

खाद्य अनाज, गुड, दूद, अंडा, दही, खुला पनीर, ताजा सहद, ताजि सब्जी, आटा, बेसन, मैदा, सब्जी का तेल, प्रसाद, नमक, पान के पत्ते, गन्ना इन सब पे GST की छुट है.

2. किन बस्तुओं पे 5% GST लगेगा

चीनी, चाय, Coffee, खाद्य तेल, कोयला, skimmed milk, powder,  दूद से बना हुआ खाद्य, घनीभूत दूद, पैक्ड पनीर, Newsprint, छाता, PDS, केरोसिन, LPG, चुकंदर, ग्रेफाइट, चाक, बरती, CALCIUM, फॉस्फेट इन सब पे 5% tax लगेगा.

3. किन बस्तुओं पे 12% GST लगेगा

बटर, घी, Mobiles, बादाम, cashew, फल जूस, पैक्ड coconut, water, अगरबती, bio-gas, hydrogen peroxide, iodine,

4. किन बस्तुओं पे 18% GST लगेगा

Hair oil, साबुन, toothpaste, पूंजीगत बस्तुएं, पास्ता, मका, लछे, jams, सूप, ice cream, toilets, facial tissue, लोहा, इस्पात, Fountain pen, fluorine, chlorine, मोम इन सब पे 12% टैक्स लगेगा.

5. किन बस्तुओं पे 28% GST लगेगा

कार, cement, chiwing gum, custard powder, perfume, sampoo, make up, bike, गाड़ी, Hair dyes,Hair cream, फटाके इन सब पे 28% tax लगेगा.

GST से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा

ये कुछ वस्तुएं सस्ती और महँगी होंगी GST के बाद. जानते है इनके बारे में.

1# घर होंगे सस्ते

GST से Builder काफी डरे हुए हैं. सरकार ने घर और फ्लैट पे 12% GST लगेगा. लेकिन सरकार Input Credit की छुट मिलेगी जिसे इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगी. जिसमे builders को Input credit को दिखाना पड़ेगा और सरकार उनको रियायत देगी.

2# Kitchen सामग्री सस्ती

आप तो आम लोग जादा सामान kitchen का ही इस्तेमाल करता है. जिसमे 18% का tax लगा है. जादा तर सामान होंगे सस्ते.

3# ये सब Tax Free

खाद्य अनाज, गुड, दूद, अंडा, दही, खुला पनीर, ताजा सहद, तजि सब्जी, अट्टा, बेसन, मैदा, सब्जी का तेल, प्रसाद, नमक, पान के पत्ते, गन्ना.

4# सस्ती होंगी bike

अछि बात यह है की Bike 1% टैक्स कम लगेगा जिसे bike वालों को कुछ राहत मिलेगी . इनपे अब tax लगेगा 28%.

5# AC, फ्रिज, Washing Machine भी सस्ती

पहले इन सभी पे 30% से 31% tax लगता था लेकिन GST से ये हो जाये गा 28%. इसलिए ये सब होंगी सस्ती.

6# अब देख सकते हो जादा Films

Movie देखने वालों के लिए अछि खबर है. अब आप जादा समय सिनेमा हॉल में बिता सकते हो. अब movies पे बस 18% टैक्स लगेगा. पहले ये काफी जादा था करीबन 28%. इस GST से बोहत से अभिनेता भी खुस हैं.

7# Cabs होंगी सस्ती

यात्रियों और जो employee जादा तर cabs जैसे OLA और Uber का इस्तेमाल करते हैं. अब कम भाडे में इनकों बुक कर सकते हैं. पहले वैसे Taxi वाले लूट रहे थे लेकिन जो cab aaps से book होती हैं वो होंगी सस्ती.

8#बड़ी Car होंगी महंगी और छोटी कार होंगी सस्ती

जो middle class वाले हैं, उनके लिए अछि खबर है. क्यूंकि इस महंगे जमने GST से पहले ये छोटी CAR भी महंगी थी. लेकिन अब आप सस्ते में खरीद सकते हो. अगर आप Delhi के हो तो कुछ बदलाव नहीं होगा. बड़ी car हो सकती हैं महंगी.

9# Sleeper Ticket सस्ती और AC Ticket होंगी महंगी

आपको ये तो पता चल ही गया होगा की बजट से पहले टिकेट के रेट में मद्लाव आया है. sleeper और general ticket होंगी सस्ती इसमें कोई टैक्स नहीं है. लेकिन बात करें AC की इस में 5% TAX लगेगा और AC बसों में भी. तो स्लीपर वालों कुछ रहत है GST से.

10# Station के खाने होंगे सस्ते

बिना AC वालों Train में Service tax नहीं लगेगा. फिर बी पहले 12.5% VAT लगता वो अब हो गया है 12% मतलब 0.5% tax में कटोती हुई है. ये थी कुछ जानकारी GST से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा. सारे देश में लग गया है एक ही tax.

भारत में आया देरी से GST और GDP में क्या होगा बदलाव

एक बात जानके आपको हेरानी होगी GST भारत से पहले करीबन 165 देशों में पहले से ही लागु है. इसका मतलब यह हुआ की GST भारत में काफी देरी से आया है. इन देशों में भी अलग अलग तरह के TAX देने की जरुरत नहीं पड़ती.
हर Business man महीने में एक बार return fileकरना पड़ेगा. भारत के GDP में बढ़ोतरी होने की संभाबना है. इस से भारत की काफी तरकी होने की संभाबना है. हर Business man को हर टैक्स पे Input credit मिलेगा. इस से  सरकार के पास हर एक कारोबार का हिसाब रहेगा. 1 july से GST को समर्थन.

GST के आने से कौन कौन से चीज़ें costly और कौन कौन से चीज़ें सस्ती होनी वाली हैं?

Experts के अनुसार, नीचे दिए गए items कीमती होने वाली हैं :
  • Cigarette की कीमतें बढ़ने वाली हैं क्यूंकि tobacco पर ज्यादा tax लगने वाला है.
  • Commercial vehicles जैसे की trucks अब कीमती होने वाले हैं.
  • Mobile phone calls थोडा costly हो सकता है.
  • Textile और branded jewellery भी costlier बन जायेगा.
Experts के अनुसार, नीचे दिए गए items सस्ती होने वाली हैं :
  • Auto: entry-level cars, two-wheelers, SUVs की कीमत में गिरावट दिखाई पड़ सकती है.
  • Car batteries ज्यादा सस्ती होने वाली हैं.
  • Paint, cement prices की कीमत में गिरावट.
  • Movie ticket prices सस्ती होंगी.
  • Electronics items जैसे की fans, lighting, water heaters, air coolers, सस्ती हो जाएँगी.

आज आपने क्या सीखा

तो दोस्तों आज की जानकारी काफी महत्वा पूर्ण है. जिसमे GST क्या है (What is GST Bill in Hindi) की बहुत अछि जानकारी है. इसके साथ ज़माने के साथ चलने के लिए ये भी जानना जरुरी था की GST कितने प्रकार के होते हैं और GST कैसे काम करेगा.
सस्ती चीज सबको पसंद इसलिए मैंने आपको ये भी बताया GST से क्या होगा सस्ता और क्या होगा महंगा. इसके साथ साथ कुछ और भी जानकारी आपको मिली है. उमीद तो यही GST से कुछ अच्छा ही होगा. यहाँ पर आपको जीएसटी पर निबंध हिंदी में जानने को मिला.
उमीद है ये लेख पसंद आया होगा कैसा लगा आप जरुर निचे बताइए. अगर अभी बी कोई सवाल आप पूछना चाहते हो तो निचे Comment Box में जरुर लिखे.

No comments:

Post a Comment